Friday, May 2, 2014

वैवाहिक सम्बन्ध तय करने वाला सिद्ध उपाय

विवाह बाधा नाशक और जल्दी विवाह हेतु अत्यंत प्रभावी 90 दिनों के भीतर ही वैवाहिक सम्बन्ध तय करने वाला सिद्ध उपाय [ remedy for early marriage ] 

लड़कियोंके लिए
70 सेन्टीमीटर  पीला कपडा
70 ग्राम चने की दाल
7 पीला पुष्प
7 पीला सिक्के
7 पूजा की सुपाड़ी
7 गुड की डली
7 जोड़ पीला जनेऊ 
दिन----वृहस्पति [Thursday]
वृहस्पति  के दिन लड़की सभी सामग्री एकत्रित कर प्रातः नहा कर उन्हें वस्त्र में लपेट कर पोटली बनाये. फिर उस पोटली को धुप-दीपक दिखा कर सामान्य पूजा कर अपने इष्ट  देवता से जल्दी विवाह की कामना करते हुए उस पोटली को किसी गुप्त स्थान/ अलमारी में तीन महीनो के लिए छिपा कर रख दे. इस प्रयोग को अत्यंत गोपनीयता के साथ करना हैं. विधि वत  इस प्रयोग को संपन्न कर लेने से 90 दिनों के अन्दर ही जातक का वैवाहिक सम्बन्ध आश्चर्यजनक रूप से तय हो जाता हैं. यह अचूक प्रयोग अनेकों जातकों ने सफलता पूर्वक आजमाया हैं.

लड़कों के लिए
70 सेन्टीमीटर सफ़ेद कपडा
70 ग्राम साबुत चावल
7 सफ़ेद गोपी चन्दन
7 सफ़ेद सिक्के [एक रूपय वाले]
7 जोड़े सफ़ेद जनेऊ
7 पूजा की सुपाड़ी
7 मिश्री के टुकड़े 
7 छोटी सफ़ेद इलायची
दिन----- शुक्रवार [Friday] 

शुक्रवार के दिन लड़का सभी सामग्री एकत्रित कर प्रातः नहा कर उन्हें वस्त्र में लपेट कर पोटली बनाये. फिर उस पोटली को धुप-दीपक दिखा कर सामान्य पूजा कर अपने इष्ट  देवता से जल्दी विवाह की कामना करते हुए उस पोटली को किसी गुप्त स्थान/ अलमारी में तीन महीनो के लिए छिपा कर रख दे. इस प्रयोग को अत्यंत गोपनीयता के साथ करना हैं. विधि वत  इस प्रयोग को संपन्न कर लेने से 90 दिनों के अन्दर ही जातक का वैवाहिक सम्बन्ध आश्चर्यजनक रूप से तय हो जाता हैं. यह अचूक प्रयोग अनेकों जातकों ने सफलता पूर्वक आजमाया हैं.

द्वारा 

गीता झा

No comments:

Post a Comment