female
Friday, August 22, 2014
Thursday, August 21, 2014
Astrology of Alzheimer Disease
What is Alzheimer Disease?
- Alzheimer is a progressive and degenerative brain disease which causes problems with memory, thinking and behaviours.
- Amyloidal plaques and neurofibrillary tangles are two types of proteins responsible for destroying brain nerve cells causing Alzheimer disease.
- Other contributing major factors for this disease are hereditary, old age, brain injury, Down syndrome, smoking, depression, elevated homocystein level, heart problems.
The symptoms of Alzheimer disease:
Short term memory loss, inability to perform routine work, power of judgment and reasoning deteriorate, change in mood, behaviour and communication patterns, impaired language skills, emotional outbursts and in final stage the individual's ability to recognize faces and to communicate is completely lost along with the ability to control bowel and bladder control.
Astrological significator for Alzheimer disease:
Ascendant: overall strength/weakness of health, head and brain
6th house: house of sickness, lifestyle
8th house: life expectancy, incurable diseases, traumas, low and lingering diseases, cause of death
12th house: hospitalization, sleep, mental disorders
Mercury: nervous systems, represents the principle sponsoring mental function, thinking, writing, hearing, all forms of communication
Saturn: chronic diseases, tumours, desiccation, shrinking, under-function, retardation, and collapse old age.
Mars: muscular system, inflammation of arteries leading to the brain, accidents, vitality, fevers.
Jupiter: circulatory system.
Uranus: indicates body electricity
Different combination's for Alzheimer disease:
- Mercury is retrograded /inauspiciously placed/set/debilitated/ hammed between malefic/aspected by malefic Saturn/Uranus indicates nervous disorders.
- Mercury and Jupiter placed in 6th/8th/12th houses and aspected by malefic.
- Mercury aspected/conjunct/associated with Saturn/Uranus indicates brain problems.
- Mercury placed in 3rd house and aspected by Saturn/Uranus.
- Sign Gemini and Mercury severely afflicted and related to 6th/8th/12th sign may cause Alzheimer disease.
- Mercury and Moon are inharmonious aspect or in 12th house and aspected by Pluto.
- 3rd house and Mercury are afflicted by Neptune.
- Mercury/Saturn related to trine/6th/8th/12th house and aspected by Uranus
Moon:
- Moon aspected/associated with Saturn/Ketu indicates mental disorders.
- Afflicted 4th house and Moon indicates depression and mental worries.
- Moon in 6th/8th/12th house indicated mental disorders.
- Heavily tenanted 12th House especially with a Luminary there could suggest mental illness and institutions
Saturn/Rahu/Uranus:
- Saturn and Rahu association/conjunction/aspect gives delusion and mental worries and lingering diseases.
- Saturn associated with trine/4th house, aspected by malefic indicates brain problems.
- Rahu placed in angle/6th/8th/12th house, resulting in hypertension.
- Mars, Mercury, Neptune conj in Cancer/4th house.
BY
GEETA JHA
INDIA
INDIA
Wednesday, August 20, 2014
Astrology of Boss-Hood
A boss is an individual who supervise a number of employees and capable of making decisions or exercising authority.
Sometime the term boss is used for any higher level employee in a company, who has specific responsibilities and capabilities and can monitor, guide and judge your abilities, qualifications and experiences.
You have to work with your boss every day at the office, working well with him and being compatible with him makes life easier for you and your boss.
A smooth, productive and harmonious relation between you and your boss is beneficial for Company and its employees.
Astrological Factors influencing boss-hood:
Ascendant: general physical and mental capabilities of the native
10th lord/house: indicates profession and occupation, nature of boss.
Moon: sympathy and moods
Mars: aggressiveness
Saturn: selfishness, avoidance for outward activities.
Jupiter: self sufficiency and self indulgence
Different types of boss-hood:
Harmonious compatibility
- 10th house falling in a benefice sign signifies good compatible boss especially if the sign is Cancer, Sagittarius and Pisces.
- A benefice planet placed/aspecting 10th house, indicates smooth and harmonious relation with the boss.
- Friendly relation between lords of 10th and ascendant gives an easy compatibility with the boss.
- 10th house sign falling in Taurus/Libra indicates an artistic boss, who is easily pleased by his own praises.
- The 10th sign falling in Gemini/Virgo sign, indicates an intelligent boss but lacking the quality of courage in facing risks and dangers.
- Strong Sun and Jupiter in a horoscope indicates guidance and monitoring by a capable boss.
- Sun as the lord of 10th house influenced by benefices indicates an honest boss and who is upright in dealings and possesses a good moral standard.
Disharmonious compatibility
- 10th house falling in a cruel sign, indicates aggressive, dominating and repulsive natured boss especially if the sign falls in Aries, Leo, Scorpio and Capricorn.
- A malefic planet placed/aspecting 10th house indicates disharmonies relation with the boss.
- Lord of 10th house placed in an inauspicious house/aspected and associated with malefic, indicates disharmony with the boss.
- Mars being the lord of 10th house is in heavy affliction indicates excessive ambition, authority, arrogance and aggressiveness of the boss.
- Saturn being the lord of 10th house in heavy affliction indicates interruptive and selfish nature of the boss.
- Moon as the lord of 10th being in a heavy affliction indicates constant mood swings of the boss resulting in luctuating compatibility.
BY
GEETA JHA
INDIA
Monday, August 11, 2014
Indication of Disease Cancer in Astrology
Cancer can be defined as any uncontrolled growth of body cells, which has destroyed the adjutant tissues. If not treated it (cancer) may also spread to other parts of body through blood and lymph. Cancer may affects people at all ages, but the risk increases with age. Cancer amounts to about 13% of all human deaths. Up till few years ago, it was incurable.
Factors Responsible For Cancer
- Ascendant its strength
- The Sun- its location/strength [over all vitality of a person]]
- Sign Virgo [sign representing sickness]
- 6th house /lord [house of disease]
- 8th house/lord [longevity and death]
- 12th house/lord [hospitalization and heavy expenditure on a disease]
- 11th house/lord [cure from disease]
- Saturn [long term diseases and slow and lingering death]
- Rahu [dragon head denotes incurable diseases]
Different Combination for Cancer Disease
- Any house afflicted by Saturn and Rahu may give cancer to that part of body represented by that house. For e.g. aspect of Saturn and Rahu on 2nd house, the native may be affected by throat cancer.
- 6th/8th/12th lord's aspect by Saturn and Rahu give serious diseases like cancer in that part of body in which the lords are posited. Like 6th lord posited in 5th house aspect by Saturn and Rahu may give stomach cancer.
- Lord of any house posited in 6th/8th/12th house and aspect by Saturn and Rahu may badly afflict that part of body represented by that house. For e.g. if 4th lord is posited in 8th house, and aspect by Saturn and Rahu, indicate serious problem like cancer in the chest region.
- Lords of ascendant and 6th join in a house and aspect by Saturn and Rahu may give cancer to that part of body. Like if lords of ascendant/6th join in 8th house aspect by Saturn and Rahu may give cancer to reproductive parts of the body.
- If above any combination is also influenced by Mars then the surgery of that part of the body is indicated.
- 6th, 8th and 12th house related in any way indicates slow and lingering death due to a chronicle disease in a hospital.
BY
GEETA JHA
INDIA
Sunday, August 10, 2014
अधेड़ उम्र में बेलगाम सम्बन्ध
आलोक अपनी पत्नी सीमा के साथ वैवाहिक जीवन के 15 बसंत देख चुका था. हंसमुख मिज़ाज और अच्छी कद - काठी का आलोक सदैव अपनी पत्नी का विश्वासपात्र रहा था. लेकिन फिर न जाने क्यों अब वह सीमा की छोटी से छोटी बात को काफी तूल दे देता था, और लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ता था.
सीमा पहले तो अपने जीवन में आये इस चक्रवात का कारण नहीं जान सकी ; लेकिन फिर उसे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला की उसके पतिदेव आज कल किसी के इश्क में पागल हैं.
सीमा आश्वस्त थी कि जो वफादारी 15 साल चली वह जीवन पर्यंत चलेगी. फिर जब उसने अपने परिवार की नीव हिलते देखी तो उसने अपनी परिस्थितियों का अवलोकन करना आरम्भ कर दिया.
सीमा पहले तो अपने जीवन में आये इस चक्रवात का कारण नहीं जान सकी ; लेकिन फिर उसे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला की उसके पतिदेव आज कल किसी के इश्क में पागल हैं.
सीमा आश्वस्त थी कि जो वफादारी 15 साल चली वह जीवन पर्यंत चलेगी. फिर जब उसने अपने परिवार की नीव हिलते देखी तो उसने अपनी परिस्थितियों का अवलोकन करना आरम्भ कर दिया.
टीवी सीरियल - क्या हुआ तेरा वादा |
विवाहत्तेर सम्बन्ध आज कल फैशन की अवधारणा के रूप में स्थापित हो चुके हैं. विवाह जैसी संस्था का निर्माण ही इसलिए हुआ था कि स्त्री-पुरुष सामाजिक मर्यादायों और नियमों का पालन करते हुए यौन संबंधों की पवित्रता को बनाये रखे.
इधर दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अधिकतर धारावाहिक विवाहत्तेर संबंधों को महिमा मंडित कर प्रदर्शित किये जाते हैं , जिनसे प्रेरित होकर बहुत से दंपत्ति अपने लिए नई संभावनाए तलाशने लग जाते हैं.
एक अवधि के पश्चात पति-पत्नी के संबंधों में एक प्रकार का ठहराव आ जाता हैं. बच्चों की पढाई -लिखाई, घर- गृह्थी, आर्थिक समस्याएँ दोनों को इतने उलझा कर रखती हैं की दोनों जब भी एक-दूसरे के साथ बैठते हैं, तो किसी न किसी समस्या पर ही वार्ता कर रहे होते हैं.
संबंधों में किसी भी प्रकार की नवीनता का समावेश नहीं होने से वे बासी हो जाते हैं. तब वो अपने जीवनसाथी को घर की मुर्गी दाल बराबर समझने लग जाते हैं . इस बढते हुए तनाव और दूरी के कारण वे अपना सुख अन्यंत्र खोजने लग जाते हैं.
सामान्यता अन्य सामाजिक- पारिवारिक संबंधों को बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास किये जाते हैं लेकिन वैवाहिक संबंधों को ज्यों के त्यों परिस्थियों के हवाले कर दिया जाता हैं. एक बार विवाह होने के बाद इस संस्था में किसी भी प्रकार की उत्कृष्टता का प्रयास नहीं किया जाता हैं. धीरे -धीरे समय के साथ इस संस्था में सड़न पैदा होने लगाती हैं.
गृहस्थी, बाल बच्चों, दाल रोटी की चिंता में फंसी पत्नी की आँख तब खुलती हैं जब पतिदेव परनारी के चक्कर में मारे-मारे फिरते हैं.
वीणा एक प्राइवेट फार्म में कार्यरत हैं. अत्यंत महत्वाकांक्षी महिला होने के कारण वह अपनी गृहस्थी पर कम ही ध्यान दे पाती थी. विवाह के 10 वर्षों के पश्चात् उसने ध्यान दिया की उसका पति राकेश धीरे -धीरे उससे दूर होता जा रहा हैं. दोनों के मध्य यौन संबंधों में भी निरंतर कमी आती जा रही थी.
इधर दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अधिकतर धारावाहिक विवाहत्तेर संबंधों को महिमा मंडित कर प्रदर्शित किये जाते हैं , जिनसे प्रेरित होकर बहुत से दंपत्ति अपने लिए नई संभावनाए तलाशने लग जाते हैं.
एक अवधि के पश्चात पति-पत्नी के संबंधों में एक प्रकार का ठहराव आ जाता हैं. बच्चों की पढाई -लिखाई, घर- गृह्थी, आर्थिक समस्याएँ दोनों को इतने उलझा कर रखती हैं की दोनों जब भी एक-दूसरे के साथ बैठते हैं, तो किसी न किसी समस्या पर ही वार्ता कर रहे होते हैं.
संबंधों में किसी भी प्रकार की नवीनता का समावेश नहीं होने से वे बासी हो जाते हैं. तब वो अपने जीवनसाथी को घर की मुर्गी दाल बराबर समझने लग जाते हैं . इस बढते हुए तनाव और दूरी के कारण वे अपना सुख अन्यंत्र खोजने लग जाते हैं.
सामान्यता अन्य सामाजिक- पारिवारिक संबंधों को बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास किये जाते हैं लेकिन वैवाहिक संबंधों को ज्यों के त्यों परिस्थियों के हवाले कर दिया जाता हैं. एक बार विवाह होने के बाद इस संस्था में किसी भी प्रकार की उत्कृष्टता का प्रयास नहीं किया जाता हैं. धीरे -धीरे समय के साथ इस संस्था में सड़न पैदा होने लगाती हैं.
गृहस्थी, बाल बच्चों, दाल रोटी की चिंता में फंसी पत्नी की आँख तब खुलती हैं जब पतिदेव परनारी के चक्कर में मारे-मारे फिरते हैं.
वीणा एक प्राइवेट फार्म में कार्यरत हैं. अत्यंत महत्वाकांक्षी महिला होने के कारण वह अपनी गृहस्थी पर कम ही ध्यान दे पाती थी. विवाह के 10 वर्षों के पश्चात् उसने ध्यान दिया की उसका पति राकेश धीरे -धीरे उससे दूर होता जा रहा हैं. दोनों के मध्य यौन संबंधों में भी निरंतर कमी आती जा रही थी.
खुले विचारों की वीणा राकेश द्वारा अपनी महिला सहयोगियों की प्रसंशा हमेशा हँसी में उड़ा देती थी. लेकिन एक दिन उसने एक प्रसिद्ध पांच- सितारा होटल में अपने पति को अपनी एक महिला सहयोगी के साथ हाथों में हाथ डाल कर हँस-हँस कर बातें करते देखा, उसके पावों तले ज़मीन खिसक गयी .
शरू में उसने भी अन्य महिलायों की तरह अपने पति की उस महिला सहयोगी को ही चरित्रहीन ठहराया . लेकिन गहराई से अवलोकन करने में उसने पाया जिस राकेश से विवाह करने के लिए वो अपने परिवार और समाज से लड़ी थी, जिसके प्रेम को लेकर वो इतनी आश्वस्त थी. उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की राकेश उसका प्रेम दूसरी औरत के साथ बाँट सकता हैं. इसका कारण उसका राकेश के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया ही था.
फिल्म सिलसिला में विवाहत्तेर सम्बन्ध |
आजकल संयुक्त परिवार विघटित होते जा रहें हैं. व्यक्ति विशेष के ऊपर बुजुर्गों का निरंत्रण नहीं रह गया हैं. साथ ही कंधे से कन्धा मिला कर कम करने वाली अत्यंत महत्वाकांक्षी पत्नी भी संबंधों में दूरी पैदा कर सकती हैं.
एक निशित उम्र के बाद स्त्रियाँ यौन संबंधों के प्रति काफी उदासीन हो जाती हैं. और पतियों के साथ उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाने लग जाती हैं. पुरुष भी भावनात्मक सहयोग और यौन सुख के लिए दुसरे विकल्पों की तलाश में लग जाता हैं.
अधेड़ उम्र मैं काफी पुरूषों को उच्च-रक्त चाप, मधुमय, नपुंसकता, गठिया, जोड़ों में दर्द आदि व्याधियों का सामना करना पड़ जाता हैं, ऐसे में पत्नी की उपेक्षा उन्हें काफी हताश और कुंठित कर देती हैं और वे मित्रता के बहाने दूसरी स्त्रियों का साथ खोजने लग जाते हैं.
विवाहत्तेर सम्बन्ध पारिवारिक एवम वैवाहिक संस्थाओं की मर्यादा और पवित्रता भंग करतें हैं. मनोवैज्ञानिकों का कहना हैं की यदि पति-पत्नी निश्चित रूप से प्रतिदिन कुछ समय एक-दूसरे के साथ व्यतीत करे एवं पारिवारिक तथा दूसरी समस्याओं की जगह अन्य विषयों पर अपने विचार अदन-प्रदान करे तो भावनात्मक असुरक्षा का तो सवाल ही नहीं उढ़ता हैं.
एक निशित उम्र के बाद स्त्रियाँ यौन संबंधों के प्रति काफी उदासीन हो जाती हैं. और पतियों के साथ उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाने लग जाती हैं. पुरुष भी भावनात्मक सहयोग और यौन सुख के लिए दुसरे विकल्पों की तलाश में लग जाता हैं.
अधेड़ उम्र मैं काफी पुरूषों को उच्च-रक्त चाप, मधुमय, नपुंसकता, गठिया, जोड़ों में दर्द आदि व्याधियों का सामना करना पड़ जाता हैं, ऐसे में पत्नी की उपेक्षा उन्हें काफी हताश और कुंठित कर देती हैं और वे मित्रता के बहाने दूसरी स्त्रियों का साथ खोजने लग जाते हैं.
विवाहत्तेर सम्बन्ध पारिवारिक एवम वैवाहिक संस्थाओं की मर्यादा और पवित्रता भंग करतें हैं. मनोवैज्ञानिकों का कहना हैं की यदि पति-पत्नी निश्चित रूप से प्रतिदिन कुछ समय एक-दूसरे के साथ व्यतीत करे एवं पारिवारिक तथा दूसरी समस्याओं की जगह अन्य विषयों पर अपने विचार अदन-प्रदान करे तो भावनात्मक असुरक्षा का तो सवाल ही नहीं उढ़ता हैं.
पति - पत्नी नियमित रूप से कुछ समय एक साथ जरुर बिताएं |
कामकाजी व्यस्त महिलायें भी नियमित कुछ समय पति के साथ गुजारे. पति की छोटी से छोटी बीमारी के प्रति सजग रहें. उनके दवा लेने का समय, डाक्टर से मिलाने का समय आदि बातें नोट कर कर रखे.
उम्र के साथ स्वाभाव को चिड़चिड़ा न बने दे और यौन संबंधों मे शिथिलता न आने दे. समय मिलाने पर पति के साथ अधेड़ उम्र में भी हिल स्टेशन जा कर कुछ अन्तरंग समय व्यतीत करे. सामान रूचि वाले कार्य यथा चित्रकारी, योग, ध्यान, व्यायाम इत्यादि साथ-साथ करे.
इसके अतिरिक्त अगर आपको पता चलता हैं की आपके पति परस्त्री संग कर रहें हैं तो बिना अपना संयम खोये उन्हें साफ शब्दों में विवाह की लक्ष्मणरेखा का ध्यान करवाएं . अपनी नाराज़गी खुले तौर पर व्यक्त करे, साथ ही अपने और अपने पति के संबंधों का विश्लेषण कर योग्य सुधार करे.
अधेड़ उम्र में संबंधों को मर्यादित करना आवश्यक हैं. इसी से सामाजिक और पारिवारिक मूल्य बचाए जा सकेंगे.
गीता झा
Astro -Analysis of Spiritual Illuminati
Spiritualism is a way of life in which the seeker dedicates his entire life towards spiritual pursuits to gain the knowledge of the ultimate God and inner selves. Many seekers are drawn to this path to attain various types of mystical power and miraculous experiences, being bestow upon by dedicated practice.
Spiritual illuminati are an advanced seeker that practice the mystical form of faith for enlightenment. There are the different paths to experience the supreme, like devotion, renunciation, mystical techniques etc.
Factors responsible for spiritual illuminati:
- Ascendant: indicate general mental and physical abilities of a person.
- 5th house: indicates feelings, sentiments and devotion
- 9th house: provides clue of religious activities like pilgrimage, construction of religious monuments.
- 10th house: indicates anusthan which is the worship of higher order in which the seeker follows specific rules and regulations.
- 12th house: indicate salvation
- Jupiter: significator of religion, wisdom, spiritual thoughts philosophy and salvation.
- Moon: significator of mental tendencies of a person.
- Saturn: significator of detachment to worldly comforts.
- Ketu: mystical practices and experiences are indicated by this planet.
Bhakti or devotion:
The intense spiritual path of love and devotion to the God is called Bhakti.
- 5th house is appropriate to see the intensity of Bhakti.
- Lords of 5th/9th are benefice and related to each other, indicates higher level of devotion for the supreme.
- Spiritual planet Jupiter related to 5th house indicates devotion.
- Masculine planet/sign dominating the 5th house/lord indicate the seeker will worship male deity.
- Feminine planet/sign dominating the 5th house/lord indicate the worship of feminine deity.
Sanyaas or renunciation:
It is a state of dispassion and detachment from material life to attain spiritual enlightenment.
- Saturn is the major significator of renunciation.
- Saturn aspect a weak ascendant indicates sanyas –yoga
- Saturn placed in 9th house without having aspect of any planet indicates renunciation.
- Saturn posited in 10th house from ascendant/Moon and related to Sun in any manner by association/aspect/quadrant relationship, indicates sanyas- yoga.
- More than four planets placed in any house indicate sanyas -yoga.
- Moon in 9th house without having aspect of any planet, indicates sanyas.
- Moon sign is aspected by the lord of ascendant and Saturn, indicates a great snyasi.
- Ascendant is aspected by many planets being placed in a same sign.
- Lord of 10th house combined with 4 planets in quadrant/trine indicates a great snyasi.
- Lord of 9th is strong and being placed in 5th/9th and aspected/associated with Jupiter and Venus, indicates a snyasi of higher order.
- Saturn is posited in 10th in Pisces sign, indication of detachment from the world.
- Lord of ascendant is not aspected by any planet, but it aspects Saturn indicates detachment from material world.
- Saturn is not aspected by any planet, but it aspects the lord of ascendant indicates sanyas-yoga.
- Saturn and lord of ascendant aspect Moon sign indicate renunciation.
- If Saturn is placed in 5th/9th or aspects these houses, and any four or more planets are in a house and one of these planets is the lord of the 10th house, is the sure combination for sanyas.
Yogi/mahatma:
They are the seekers of ultimate truth and inner illumination by practicing the art of uniting the body, mind and soul.
- Capricorn ascendant is the main instrument of being a yogi/mahatma.
- All the planets posited between Moon and Jupiter indicates a great yogi.
- All the planets lying between Saturn and Mars the seeker will be a great yogi.
- In Capricorn ascendant all the planets are posited between Sun and Mars, the seeker will be a great mahatma.
- Jupiter is placed in ascendant, Saturn in 2nd, Moon in 11th and the Venus in 12th house indicates a yogi.
- Saturn and Jupiter are placed 9th/10th house and in the same navamansa.
- Saturn in 10th and aspected/associated by Moon may give mass support to the spiritual movement of the seeker.
BY
GEETA JHA
INDIA
GEETA JHA
INDIA
Wednesday, August 6, 2014
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .........
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .......
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ
तू गई उड़ गया रंग जाने कहाँ
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .......
दिल की महफ़िल में जब न मुझे तुम मिले
साँस लेती हूँ आके इस सुनसान में
इन बहारों में जब न तुझे पा सकी
तो तड़पती हूँ आके इस वीरान में
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तेरे रंगीन सपनोँ के रंगों मेँ
उमंगोँ मेँ जब ना तुझे पा सकी
ढूँढती हूँ मैं ग़म की तरंगोँ मेँ
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .........
मैँ छुपी हूँ पिया तेरी पलकन मेँ
तेरी धड़कन मेँ
तेरी हर साँस मेँ
तेरी हर आस मेँ
मैँ छुपी हूँ कहाँ मेरा ये राज़ सुन
दर्द के हाथोँ ग़म से भरा साज़ सुन
मेरे रोते हुए दिल की आवाज़ सुन
जब तलक तेरा मेरा न होगा मिलन
मैँ ज़मीँ आसमाँ को हिलाती रहूँगी
आखिरी आस तक आखिरी साँस तक
खुद तड़पूँगी और तड़पाती रहूँगी
ये कौन घुँघरू झमका
ये कौन चाँद चमका
ये धरती पे आसमान आ गया पूनम का
ये कौन फूल महका
ये कौन पंछी चहका
महफ़िल मेँ कैसी खुशबु उड़ी
दिल जो मेरा बहका
लो तन मेँ जान आई
होँठोँ पे तान आई
मेरी चकोरी चाँदनी मेँ कर के स्नान आई
बिछड़ा वो मीत आया
जीवन का गीत आया
दो आत्माओँ के मिलन का दिन पुनीत आया
सूरत है मेरे सपनोँ की तू सोहिनी
जमुना तू ही है तू ही मेरी मोहिनी
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ ..........
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ
तू गई उड़ गया रंग जाने कहाँ
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
दिल की महफ़िल में जब न मुझे तुम मिले
साँस लेती हूँ आके इस सुनसान में
इन बहारों में जब न तुझे पा सकी
तो तड़पती हूँ आके इस वीरान में
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .........
ये नज़रेँ दीवानी जो खोयी हुईँ
तेरे रंगीन सपनोँ के रंगों मेँ
उमंगोँ मेँ जब ना तुझे पा सकी
ढूँढती हूँ मैं ग़म की तरंगोँ मेँ
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ .........
मैँ छुपी हूँ पिया तेरी पलकन मेँ
तेरी धड़कन मेँ
तेरी हर साँस मेँ
तेरी हर आस मेँ
मैँ छुपी हूँ कहाँ मेरा ये राज़ सुन
दर्द के हाथोँ ग़म से भरा साज़ सुन
मेरे रोते हुए दिल की आवाज़ सुन
जब तलक तेरा मेरा न होगा मिलन
मैँ ज़मीँ आसमाँ को हिलाती रहूँगी
आखिरी आस तक आखिरी साँस तक
खुद तड़पूँगी और तड़पाती रहूँगी
ये कौन घुँघरू झमका
ये कौन चाँद चमका
ये धरती पे आसमान आ गया पूनम का
ये कौन फूल महका
ये कौन पंछी चहका
महफ़िल मेँ कैसी खुशबु उड़ी
दिल जो मेरा बहका
लो तन मेँ जान आई
होँठोँ पे तान आई
मेरी चकोरी चाँदनी मेँ कर के स्नान आई
बिछड़ा वो मीत आया
जीवन का गीत आया
दो आत्माओँ के मिलन का दिन पुनीत आया
सूरत है मेरे सपनोँ की तू सोहिनी
जमुना तू ही है तू ही मेरी मोहिनी
तेरे बिन फीका फीका है दिल का जहाँ
तू छुपी है कहाँ मैँ तड़पता यहाँ ..........
Divine Dance of Soul and Consciousness
Thought of You - by Ryan Woodward
Subscribe to:
Posts (Atom)